वायरल की ख़बरें



Friday, 11 April 2025
एग्जाम से पहले एडमिट कार्ड उड़ा कर ले गई चील, छात्र की बढ़ती गई धड़कन, फिर जो हुआ... देखें Video
केरल के कासरगोड में PSC परीक्षा से पहले एक ईगल ने परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड उड़ाकर वहां मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया. ये नजारा मोबाइल में कैद होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. गनीमत रही कि हॉल टिकट वापस मिल गया और उम्मीदवार को परीक्षा देने की अनुमति दी गई.


Friday, 11 April 2025
‘भयानक था वो पल’, कब्र में समा गया परिवार, बेटी ने सुनाई आपबीती
सोशल मीडिया पर इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अंतिम संस्कार के दौरान जैसे ही परिजन ताबूत को कब्र में उतारते हैं, मिट्टी धंस जाती है और ताबूत के साथ परिवार के कई लोग भी अंदर गिर जाते हैं. यह नजारा देखकर मौजूद लोग घबरा जाते हैं और मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं.

Friday, 11 April 2025
तहव्वुर राणा पर पीएम मोदी ने 14 साल पहले की थी ये पोस्ट, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर वायरल
इस साल फरवरी में प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राणा के भारत प्रत्यर्पण की पुष्टि की थी. एक विशेष विमान तहव्वुर राणा को लेकर कल शाम दिल्ली पहुंचा, एनआईए कोर्ट ने उसे 18 दिनों के लिए आतंकवाद विरोधी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया गया.

Friday, 11 April 2025
वायरल वीडियो : स्टंट करते समय युवक के साथ हुआ बड़ा हादसा, वीडियो देख हैरान रह गए लोग
जहां एक ओर यह वीडियो स्टंट का रोमांच दिखाता है, वहीं दूसरी ओर यह भी दर्शाता है कि बिना किसी सुरक्षा के स्टंट कितने खतरनाक हो सकते हैं. उतरने के बाद लड़के की हालत सबके लिए चेतावनी बनकर सामने आई. वीडियो में उसे झाड़ियों में फंसा हुआ देखकर अंदाजा लगता है कि इस तरह का स्टंट कितना बड़ा हादसा करवा सकता है.

Thursday, 10 April 2025
पायलट के काले बैग में छिपा 'सीक्रेट' सामान... कपड़ों के अलावा और क्या-क्या होता हैं?
पायलट के काले बैग में कपड़े के अलावा कई महत्वपूर्ण सामान होते हैं जो उड़ान के संचालन और सुरक्षा से जुड़े होते हैं. फ्लाइट के इंजन की चेकिंग के लिए जरूरी टूल्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बैग में होते हैं. ये सभी चीजें उड़ान से पहले और दौरान पायलट की सुरक्षा और कार्यक्षमता को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी होती हैं.

Thursday, 10 April 2025
कैसे बनता है सांप का जहर? जानिए इस खतरनाक रसायन की असली कहानी
दुनिया में करीब 600 सांपों की प्रजातियां जहरीली मानी जाती हैं, जिनमें से 60 भारत में पाई जाती हैं. इनमें 'Big Four' जैसे इंडियन कोबरा, करैत, रसैल्स वाइपर और फुरसे सबसे घातक हैं, जिनके जहर से हर साल हजारों मौतें होती हैं. सांपों का जहर उनकी लार ग्रंथियों से विकसित हुआ और समय के साथ उसमें खतरनाक एंजाइम्स और प्रोटीन जुड़ते गए.

Thursday, 10 April 2025
सीमा हैदर की यूट्यूब चैनल से कितनी होती हैं कमाई? जानिए आप भी Youtube के जरिए कैसे कमा सकते हैं पैसे?
सीमा हैदर, जिन्होंने पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आकर PUBG गेम से प्रेम कहानी शुरू की, अब यूट्यूब चैनल्स के जरिए लाखों की कमाई कर रही हैं. उन्होंने अपने पहले महीने में 45,000 रुपये की कमाई की थी, जो अब बढ़कर 80,000 से 1 लाख रुपये प्रति माह हो गई है. सीमा और उनके पति सचिन मिलकर 6 यूट्यूब चैनल्स चलाते हैं, जहां वे अपने जीवन और यात्रा के अनुभव साझा करते हैं.

Wednesday, 09 April 2025
Video: म्यांमार में 'कॉकरोच' लगे काम पे, भूकंप में दबे लोगों को ढूंढने पहुंची हाईटेक मदद
Cyborg in Myanmar: म्यांमार में आए भीषण भूकंप के बाद राहत कार्यों में अब तकनीक ने बड़ी भूमिका निभानी शुरू कर दी है. मलबे में फंसे लोगों की तलाश के लिए अब रोबॉटिक कॉकरोच यानी सायबॉर्ग कीड़ों को उतारा गया है, जो कैमरा और सेंसर से लैस हैं.

Wednesday, 09 April 2025
3 बार मरकर लौटा इंसान! बताया कैसी होती है मौत के बाद की दुनिया?
Life After Death: मौत के बाद क्या होता है? यह सवाल हर इंसान के ज़हन में कभी न कभी ज़रूर आता है. हालांकि इस रहस्य से आज तक कोई पर्दा नहीं उठा सका, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मरने के बाद दोबारा ज़िंदगी में लौटे हैं और उन्होंने उस दुनिया की झलक देखने का दावा किया है.

Wednesday, 09 April 2025
1 करोड़ की डील और जुड़वा बच्चों की कहानी! चीन में मां बनने वाली लड़की ने मचाई सनसनी
करोड़ रुपए लेकर एक लड़ी ने चीन में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. इससे पूरे देश में हलचल मच गई है. इस अनोखी घटना ने हर किसी का धायान अपनी ओर खींचा है. दरअसल, महिला के इस कदम के पीछे की वजह जानकर लोग हैरान रह गए हैं. करोड़ों की डील और जुड़वा बच्चों की कहानी ने चीन में नई बहस को जन्म दे दिया है. मामला अब सोशल मीडिया से लेकर न्यूज हेडलाइंस तक छाया हुआ.

Wednesday, 09 April 2025
4531 हीरे और 60 टन सोना! भारत के पड़ोस में चमक रही दुनिया की सबसे बड़ी सोने से बनी इमारत
Shwedagon Pagoda: दुनिया में कई भव्य इमारतें हैं, लेकिन एक ऐसी संरचना भी है जो पूरी तरह से सोने से ढकी हुई है. इसे पृथ्वी की सबसे बड़ी स्वर्ण-आवृत इमारत माना जाता है. इस इमारत में हजारों हीरे जड़े हुए हैं, जिनमें एक 72 कैरेट का हीरा भी शामिल है.

Wednesday, 09 April 2025
लाखों में है दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल की कीमत, विराट कोहली पीते हैं इतना महंगा पानी
आम बाजार में एक लीटर पानी की बोतल की कीमत लगभग 20 रुपये होती है. कुछ बड़ी कंपनियों के पानी की बोतल की कीमत सौ रुपये से ज्यादा नहीं होती. लेकिन क्या आप यकीन कर सकते हैं कि कुछ पानी की बोतलें लाखों रुपये में बिकती हैं? हां, यह सच है. कुछ सेलिब्रिटी महंगी पानी की बोतलें पीते हैं, क्योंकि उनका मानना है कि यह उन्हें युवा और स्वस्थ बनाए रखता है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे महंगे पानी ब्रांड्स और उनकी कीमतें.